Amid Of Lok Sabha Exit Poll 2019, BJP losses one seat and Congress wins by One Seat. Congress may win the elections with alliance of AIUDF. Actually, Assam led by BJP government and losing election from Assam is not a good news for BJP.
लोकसभा चुनाव एक्जिट पोल 2019 के मुताबिक बीजेपी को असम में एक सीट के नुकसान से हार का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस को एक सीट की बढ़त के साथ एआईयूडीएफ के गठबंधन में जीत दर्ज कर सकती है । बता दें कि असम में बीजेपी की सरकार है और ऐसे में इस तरह बीजेपी की हार से कांग्रेस को फायदा मिल सकता है ।
#Election2019 #Assam #Exitpoll